सीएम योगी को चुनौती देंगे चंद्रशेखर आजाद: गोरखपुर जिले से चुनाव लड़ने की घोषणा

सीएम योगी को चुनौती देंगे चंद्रशेखर आजाद: गोरखपुर जिले से चुनाव लड़ने की घोषणा

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत बहुत तेज है. बताया जा रहा हैं कि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर सदर से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

आपको बता दें कि यही से सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

ऐसे में चंद्रशेखर आजाद और योगी आदित्यनाथ के बीच आने वाले विधानसभा चुनाव में काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है.

गोरखपुर जिले से साल 2017 में भाजपा के राधा मोहन दास अग्रवाल ने 60 हजार के अंतर से जीत दर्ज की थी.

यह सीट 1989 से भाजपा के पास है. बता दें कि इससे पहले चंद्रशेखर आजाद समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने गए थे. 

लेकिन बाद में वह गठबंधन से पीछे हट गए थे.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि अखिलेश यादव को दलित वोट की जरूरत नहीं है, इसलिए सपा और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन नहीं होगा.

उन्होंने कहा था कि "हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जिनके लिए सड़कों पर आंदोलन किए हैं, लाठियां खाई हैं, जेल काटी है उस जनता से अपील करेंगे कि नए लोगों को मौका दें.

मोहम्मद अनवार खान